में सड़क हादसा, स्वास्थ्य मंत्री की नजर पड़ी तो काफिला रोक तुरंत भेजा अस्पताल
घर के बाहर खड़ा था युवक
जानकारी के मुताबिक, घायल युवक रांची के अपर बाजार स्थित एक प्रतिष्ठान में काम करता है. एलएन मिश्रा कॉलोनी स्थित अपने घर के बाहर वह खड़ा था. तभी अज्ञात अपराधियों ने उसपर फायरिंग कर दी. इस फायरिंग में युवक के एक आंख में गोली लग गई. फायरिंग करने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए. वहीं फायरिंग की आवाज सुनकर स्थानीय लोग पर वहां पहुंचे और घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया. इसे भी पढ़ें - राहुल">https://lagatar.in/rahul-released-the-video-of-his-meeting-with-the-porters-raised-issues-of-inflation-and-unemployment/">राहुलने कुलियों के साथ मुलाकात का वीडियो जारी किया, महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे उठाये [wpse_comments_template]